बिजली का करंट लगने से एक लाइनमैन गंभीर रूप से झुलसा
नजीबाबाद : जटपुरा बोंडा में बिजली का करंट लगने से एक लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के लिए उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नजीबाबाद : जटपुरा बोंडा में बिजली का करंट लगने से एक लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के लिए उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम पंचायत जटपुरा खास निवासी 35 वर्षीय लाइनमैन नूर मोहम्मद हादसे के वक्त रविवार सुबह दस बजे विद्युत लाइन पर काम कर रहा था।
हालत गंभीर होने पर लाइनमैन नूर मोहम्मद को आईसीयू में रखा गया है विद्युत निगम के एसडीओ ग्रामीण मलखान सिंह ने बताया जिस क्षेत्र में लाइनमैन शटडाउन लेकर काम कर रहा था,
उस क्षेत्र से दो लाइनें आपस में क्रॉस करतीं हैं भागूवाला बिजली घर से दोनों लाइनों का शटडाउन लेकर लाइनमैन काम कर रहा था। अचानक किसी अन्य स्थान से हवाई करंट आने के कारण लाइनमैन झुलस गया।
करंट कैसे आया इसकी जांच की जा
रही है।