पुलिसकर्मियों की पिटाई से नाराज सफाई कर्मचारियों ने पुलिस चौकी पर डाला कूड़ा
बुलंदशहर जहांगीराबाद नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी के साथ पुलिस टीम ने मारपीट कर दी। साथी के साथ मारपीट से नाराज सफाई कर्मचारियों ने कस्बा पुलिस चौकी के सामने कूड़ा डालकर पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की।
आज का मुद्दा
बुलंदशहर
जहांगीराबाद नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी के साथ पुलिस टीम ने मारपीट कर दी।
साथी के साथ मारपीट से नाराज सफाई कर्मचारियों ने कस्बा पुलिस चौकी के सामने कूड़ा डालकर पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद नगर पालिका परिषद में ब्रह्म कुमार सफाई कर्मचारी हैं।
शुक्रवार को अपना काम खत्म करने के बाद कस्बा पुलिस चौकी के सामने से जा रहा था। आरोप है इस बीच चार पुलिसकर्मियों ने बुलाया उन्होंने बिना कुछ कहे सफाई कर्मचारी ब्रह्म कुमार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
जैसे ही इसकी सूचना अन्य सफाई कर्मचारियों को मिली तो वे एकत्र होकर कस्बा पुलिस चौकी पर पहुंच गए। नाराज सफाई कर्मचारियों ने पुलिस चौकी के सामने कूड़ा डाल दिया और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग करने लगे।
सूचना मिलते ही पालिका अमिता वरुण ने तुरंत कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार को सूचना दी
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और सफाई कर्मचारियों को समझने का प्रयास किया। सफाई कर्मचारी आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे परंतु बाद में पुलिसकर्मियों के गलती मांगने पर सुलहनामा हो गया।
जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि फैंटम पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था,दोनों के बीच सुलहनामा करा दिया गया है।