प्राधिकरण के दस्ते पर हमला करने वालों के खिलाफ केस
ग्रेटर नोएडा, 09 मई ( नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के कामबक्शपुर गांव में अतिक्रमण हटाने गए नोएडा प्राधिकरण के दस्ते पर हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ग्रेटर नोएडा, 09 मई ( नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के कामबक्शपुर गांव में अतिक्रमण हटाने
गए नोएडा प्राधिकरण के दस्ते पर हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों खिलाफ
मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चार मई को नोएडा
प्राधिकरण का दस्ता गांव कामबक्शपुर में आरोपियों द्वारा कब्जाई गई जमीन से अतिक्रमण हटाने
गया था। इस बीच आरोपियों ने विरोध करते हुए टीम पर हमला कर दिया था। इस मामले में अब
प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर केबी सिंह की शिकायत पर पुलिस ने नवल सिंह, भंवर सिंह और
कंवर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
की जाएगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के
निर्देश पर जिले में एक विशेष अभियान चल रहा है। अभियान के दौरान कब्जायुक्त जमीनों को
खाली कराया जा रहा है। प्राधिकरण का दस्ता लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला
रहा है।