1300 करोड़ रूपये की वसूली नहीं कर पा रहा नोएडा प्राधिकरण

नोएडा, 20 मार्च ( बकाये की वसूली के लिए आम आवंटी की लीजडीज निरस्त करने तथा कुर्की करवाने में अव्वल रहने वाला नोएडा प्राधिकरण बड़े बकायेदारों के सामने घुटने टेक चुका है।

1300 करोड़ रूपये की वसूली नहीं कर पा रहा नोएडा प्राधिकरण

नोएडा, 20 मार्च ( बकाये की वसूली के लिए आम आवंटी की लीजडीज निरस्त करने तथा
कुर्की करवाने में अव्वल रहने वाला नोएडा प्राधिकरण बड़े बकायेदारों के सामने घुटने टेक चुका है।


सर्वविदित है कि अभी भी कई बड़े बिल्डर्स पर नोएडा प्राधिकरण का तकरीबन 17 हजार करोड़ रूपये
बकाया है।

इसके इतर बैंकों तथा पेट्रोल पंपों पर नोएडा प्राधिकरण का करीब 807 करोड़ रूपये बकाया
है। लेकिन अभी तक नोएडा प्राधिकरण इनसे एक धेला भी नहीं वसूल पाया है।


इसके अलावा अन्य व्यवसायिक संस्थानों पर भी करीब 900 करोड़ रूपये का बकाया है। इसमें 21
सरकारी विभागों पर 377.46 करोड़ रूपये, 16 गैस गोदामों व शोरूम पर 2.47 करोड़ रूपये, वहीं 9


अन्य कैंटीन/शॉप तथा क्योस्क पर बतौर किराया 19.68 करोड़ रूपये बकाया है। इस तरह कुल 1300
करोड़ रूपये बकाया है। नोएडा के करीब 5 बैंकों पर नोएडा प्राधिकरण का 288.27 करोड़ रूपये


बकाया है। इसमें सेक्टर-2 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर 219 करोड़ रूपये, सेक्टर-3 स्थित यूको
बैंक पर 27.35 करोड़ रूपये, इलाहाबाद बैंक पर 30.85 करोड़ रूपये, सेक्टर-20 स्थित ओरिएंटल बैंक


ऑफ कॉमर्स (अब पीएनबी) पर 9.25 करोड़ रूपये तथा सेक्टर-18 स्थित सिंडीकेट बैंक पर 1.82
करोड़ रूपये का बकाया है।


बीपीसीएल 88.55 करोड़ बकाया
इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर नोएडा प्राधिकरण का 31 जनवरी 2023 तक करीब 518.52 करोड़


रूपये बकाया है। इसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के सेक्टर-33ए, 38ए, 14,
54, 63, 41, फेस-2, 15 में स्थित पेट्रोल पंपों पर 331.39 करोड़ रूपये बकाया है। हिन्दुस्तान


पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के सेक्टर-62, 12, 71, 41 तथा 51 में स्थित पेट्रोल


पंपों पर 98.58 करोड़ रूपये बकाया है। सेक्टर-35 तथा 95 स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन


लिमिटेड (बीपीसीएल) के पेट्रोल पंपों पर 88.55 करोड़ रूपये का बकाया है।
मामला अदालत में विचाराधीन

प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि उक्त सभी मामले अदालत में विचाराधीन है।। इसलिए
वसूली में व्यवधान आ रहा है। अदालती मामला समाप्त होने के बाद वसूली की जाएगी।