बस में नवजात का शव छोड़कर भागी मां
भिंड जिले के लहार तहसील में बस के अंदर अज्ञात महिला नवजात बालिका का शव छोड़कर भाग गई। यह जानकारी लगते ही लहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
भिंड जिले के लहार तहसील में बस के अंदर अज्ञात महिला नवजात बालिका का शव छोड़कर भाग गई। यह जानकारी लगते ही लहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव मुताबिक 5 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे सरकारी बस स्टैंड पर खड़ी बस (एमपी 07 पी 1709) के स्टाफ ने सूचना दी कि बस के अंदर अज्ञात महिला नवजात शिशु का शव छोड़कर भाग गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के अंदर सीट के नीचे छिपाकर रखे पॉलीबैग में 3 से 4 दिन पुराना नवजात बालिका का शव बरामद किया।
सूचना देने वाले प्रवेश तिवारी ग्राम नरौल ( बस कंडक्टर है) से पुलिस ने पूछताछ की।
बस कंडक्टर द्वारा बताया गया जिस सीट के नीचे से नवजात बालिका का शव मिला है,
उस सीट के आगे-पीछे महिलाएं बैठी हुई थीं। इन्हीं महिलाओं में से किसी एक के द्वारा शव को छिपाकर रखा गया।