बारिश के पानी से जनता कर रही त्राहि-त्राहि
शिकारपुर : दिन रात हुई झमाझम बारिश से जहां एक तरफ जनता परेशान है वहीं दूसरी तरफ बारिश का पानी के घरों के लिये आफत बन बैठा है खाना पीना बनाने तक के लिए लोग परेशान है
शिकारपुर : दिन रात हुई झमाझम बारिश से जहां एक तरफ जनता परेशान है
वहीं दूसरी तरफ बारिश का पानी के घरों के लिये आफत बन बैठा है खाना पीना बनाने तक के लिए लोग परेशान है दो दिनों से हो रही
लगातार बारिश ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया बारिश है कि थमने भारी बारिश के कारण का नाम ही नहीं ले रही
अत्यधिक बारिश हो जाने से लोगों की जीवन शैली पर गहरा असर पड़ा है बारिश के कारण प्रतिष्ठानों को बन्द देखा गया नौकरी पर जाने वाले लोग घर पर ही रहे
साथ ही बच्चों को भी छुट्टी करने का मौका मिल गया झमाझम हुई
बारिश का पानी लोगों के घर में घुस गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है
सीओ ऑफिस के स्थित जनता ने नगर पालिका परिषद पर गहरा आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर पालिका द्वारा सड़क पर कई
सालों से पानी भरा हुआ है और विकास का कार्य सिर्फ कागजों में ही दिखाया गया है
जिसके कारण गंदे नाले का पानी हमारे घरों में घुस रहा है नगर के कुछ लोगों ने कहा कि
अगर समय से नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई की जाती तो यह दिन नहीं देखना पड़ता एक महिला ने बताया कि घर में पानी घुस जाने के कारण वह खाना नहीं बना पा रही है साथ ही ऐसे काफी लोग मौजूद रहे जिन्हें जल भराव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।