बुलंदशहर में बनेगा इंडोर स्टेडियम:अनुराग ठाकुर
बुलन्दशहर- जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव खालौर स्थित राजेश्वरी देवी नेत्रपाल सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा 2023 के समापन के मौके पर मंगलवार को पहुँचे केंद्रीय सूचना- प्रसारण,युवा कल्याण,खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुलंदशहर को इंडोर स्टेडियम देने के घोषणा की
बुलन्दशहर- जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव खालौर स्थित राजेश्वरी देवी नेत्रपाल सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा 2023 के समापन के मौके पर मंगलवार को पहुँचे केंद्रीय सूचना-
प्रसारण,युवा कल्याण,खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुलंदशहर को इंडोर स्टेडियम देने के घोषणा की।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया ओर विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया।
खालौर स्थित स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा था।जिसमें जनपद भर से आये हजारों खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया था।मंगलवार को खेल स्पर्धा के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे केंद्रीय सूचना-
प्रसारण,युवा कल्याण,खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का खिलाड़ियों व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।सैकड़ो गाड़ियों के काफिले से पहुँचे अनुराग ठाकुर स्टेडियम से सौ मीटर दूर अपनी गाड़ी से उतरकर खुली जीप में
सवार हुए और इस दौरान खिलाड़ियों व क्षेत्रीय जनता द्वारा पुष्प वर्षा की गयी।।स्टेडियम में पहुँच कर अनुराग ठाकुर ने सांसद भोला सिंह के साथ दीप प्रज्वलित व गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में खिलाड़ियों व क्षेत्रीय जनता को
संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आते ही खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की शुरुआत
की ओर इसका लाभ भी मिला।जो खिलाड़ी एलिड ग्रुप में आ जाते है उनका रहने खाने व देश विदेश व ट्रेनिंग का पूरा खर्च सरकार उठाती है और प्रतिवर्ष उनके जेब खर्च पर छह लाख रुपये दिया जाता है।दूसरे चरण के खिलाड़ियों की भी पूरी जिम्मेदारी सरकार
की होती है,और उन्हें भी तीन लाख रुपये प्रतिवर्ष सरकार की ओर से दिया जाता है।उन्होंने तीन दिन पूर्व जनपद बुलंदशहर के निवासी क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह द्वारा आईपीएल मैच में पांच बॉल में लगातार पांच छक्के लगाने की भी तारीफ की।उन्होंने
सांसदों व विधायकों को अपने अपने क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए कहा ताकि खिलाड़ी प्रतियोगिता के माध्यम से अपना प्रदर्शन करते रहे।इस मौके पर उन्होंने सांसद भोला सिंह की जमकर तारीफ की ओर कहा कि सांसद भोला सिंह जनपद
की आम जनता के लिए तो काम कर ही रहे है साथ ही वो खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने में लगे हुए है।कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने देश प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया।इस मौके पर सिकंदराबाद
विधायक लक्ष्मीराज सिंह,डिबाई से सीपी लोधी,स्याना से देवेंद्र लोधी,मनोज प्रधान,उमेश वार्ष्णेय पेट्रोल पंप वाले,अतुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
बुलंदशहर को दी इंडोर स्टेडियम की सौगात
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खालौर स्टेडियम में जनपद के खिलाड़ियों को एक सौगात देते हुए कहा कि कहा कि अधिकतर गेम्स खोखो,कुश्ती,शूटिंग,टेबिल टेनिस आदि इंडोर गेम्स होते है।इंडोर स्टेडियम अगर अच्छा बन जाये तो उसमें 15 से 20 तरह की गेम्स
खेली जा सकती है।इसलिए जनपद बुलंदशहर की जनता को एक इंडोर स्टेडियम की सौगात दी जाती है ताकि यहाँ के खिलाड़ी अच्छी तरह से अच्छे कोचों से सभी सुविधाओं के साथ ट्रेनिंग ले सके।