चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन व एल.आई.यू. विभाग ड्यूटी करने में सतर्क
नजीबाबाद : नगर पालिका के चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन और एलआईयू विभाग ड्यूटी करने में सतर्क रहा किसी भी व्यक्ति को बिना तलाशी के नामांकन स्थल पर जाने नहीं दिया
नजीबाबाद : नगर पालिका के चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन और एलआईयू विभाग ड्यूटी करने में सतर्क रहा किसी भी व्यक्ति को बिना तलाशी के नामांकन स्थल पर जाने नहीं दिया
काश मियां इंटर कॉलेज के गेट पर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा बिना मेंटल डिक्टेटर कोई भी व्यक्ति नामांकन स्थल पर नहीं जा सका लेकिन अभी तक नामांकन प्रक्रिया में लोगों की कम रुचि दिखाई दे रही है
एसडीएम श्री विजय वर्धन तोमर और क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद श्री गजेंद्र पाल सिंह तथा कोतवाल राधेश्याम जी ने अपने शब्दों में कहां है नामांकन कराने वाले महिला एवं पुरुष ही नामांकन स्थल में प्रवेश करें अनावश्यक भीड़ अपने साथ ना लाएं आज अध्यक्ष पद के लिए
नजीबाबाद के अध्यक्ष पद के लिए 8 सदस्य पद के लिए 63 जिसमें से दो अध्यक्ष पद के लिए तथा सदस्य का कोई फार्म जमा नहीं हुआ किरतपुर से अध्यक्ष पद के 6 फार्म जिसमें कोई फार्म जमा नहीं हुआ
सदस्य के 38 फार्म बिके जिसमें एक फार्म जमा हुआ सहानपुर से 9 फार्म बिके इसमें कोई फार्म जमा नहीं हुआ सदस्य के लिए 32 फार्म बिके जिसमें 3 फॉर्म जमा हुए हैं
जलालाबाद क्षेत्र से अध्यक्ष के लिए कोई फार्म नहीं बिका जबकि सदस्य पद के लिए 17 फार्म बिके लेकिन कोई फार्म जमा नहीं हुआ अभी तक नामांकन कराने वाले अपनी रुचि शायद नहीं दिखा पा रहे हैं।