महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कावड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन
नजीबाबाद : पिछले करीब 3 वर्षों से कांवरियों की सेवा करते आ रहे आदि कंप्यूटर सेंटर की प्रबंधक मनु वर्मा ओर से इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भंडारे का शुभारंभ उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह नायब तहसीलदार सार्थक चावला आदर्श नगर चौकी प्रभारी मनीष कुमार फीता काटकर भंडारे का शुभारंभ किया
नजीबाबाद : पिछले करीब 3 वर्षों से कांवरियों की सेवा करते आ रहे आदि कंप्यूटर सेंटर की प्रबंधक मनु वर्मा ओर से इस वर्ष भी
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भंडारे का शुभारंभ उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह नायब
तहसीलदार सार्थक चावला आदर्श नगर चौकी प्रभारी मनीष कुमार फीता काटकर भंडारे का शुभारंभ किया भंडारे में दूरदराज से आ रहे कावड़ियों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर और थोड़ा विश्राम कर अपने गंतव्य मार के ओर अग्रसर हो गए
भंडारे में कंप्यूटर सेंटर के समस्त स्टाफ और छात्र छात्राओं ने कावड़ियों की भोजन ग्रहण कराने में सेवा की।
भंडारे में सहयोग के लिए सिकंदरपुर बसी कृष्णपाल आरटीआई मंडल उपाध्यक्ष गजरौला पाईमार अशोक पाल आदि कंप्यूटर सेंटर
प्रबंधक के पूजनीय पिताजी जय प्रकाश वर्मा रोहित गुप्ता ग्राम प्रधान राहुल हुड्डा ग्राम प्रधान धूम सिंह ग्राम प्रधान कपिल कुमार चौधरी
ग्राम प्रधान मोटा ढाक सागर बडौला पूर्व ब्लाक प्रमुख नजीबाबाद अवधेश कुमार ने भंडारे में सहयोग कर सेवा की। जिसमें आदर्श
नगर चौकी प्रभारी मनीष कुमार का कांवड़ शिविर में व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग रहा।