मुस्लिम समाज के लोगों ने अदा की अलविदा जुमे की नमाज

मस्जिद में साफ सफाई हुई नमाजियों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई थी लोगों को मस्जिदों में दीन की बातें सुनाई गई घरों और मस्जिदों में भी कुरआने करीम की तिलावत हुई नगर के कुछ मौहल्लों में नमाज के लिए नमाजियों की भीड़ देखी गई

मुस्लिम समाज के लोगों ने अदा की अलविदा जुमे की नमाज

*रीशू कुमार आज का मुद्दा*

शिकारपुर : में रमजान महा के अलविदा जुमे की नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अदा की व सभी मस्जिदों में शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुई नमाज के लिए मस्जिदों में लोगों की भीड़ देखी गई

बच्चों ने भी बड़ों के साथ खुशी-खुशी जुम्मे में रोजा रखा सुबह से घरों में कुरान की तिलावत हुई मस्जिदों में लोगों को रमजान माह के बारे में बताया गया रमजान अलविदा जुमे को लेकर मस्जिदों में सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थी

मस्जिद में साफ सफाई हुई नमाजियों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई थी लोगों को मस्जिदों में दीन की बातें सुनाई गई घरों और मस्जिदों में भी कुरआने करीम की तिलावत हुई नगर के कुछ मौहल्लों में नमाज के लिए नमाजियों की भीड़ देखी गई

लोगों को रमजान माह के बारे में बताया उन्होंने कहा कि रमजान माह में हम अल्लाह की राह में ज्यादा से ज्यादा खर्च करें गरीबों का ख्याल रखते हुए जकात और फितरा जरूर निकालें

वहीं घरों में महिलाओं ने भी जुमे की नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत की और देश में अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी वहीं शिकारपुर पुलिस मस्जिदों के बाहर खड़ी देखी गई शान्ति पूर्वक जुमे की नमाज अदा हुई ।