युवा शक्ति सेवा शिक्षा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा ग्रेटर नोएडा स्थित जलालपुर गाँव में खंडित मूर्ति विसर्जन मुहिम की शुरुआत
ग्रेटर नोएडा स्थित जलालपुर गाँव में खंडित मूर्ति विसर्जन मुहिम की शुरुआत कर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें संस्था के सदस्यों द्वारा पेड़ के नीचे रखी सभी मूर्तियों, कलेंडर एवम् फूल आदि एकत्रित कर प्रकृति अनुकूल सभी का विसर्जन किया।
युवा शक्ति सेवा शिक्षा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा ग्रेटर नोएडा स्थित जलालपुर गाँव में खंडित मूर्ति विसर्जन मुहिम की शुरुआत कर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें संस्था के सदस्यों द्वारा पेड़ के नीचे रखी सभी मूर्तियों,
कलेंडर एवम् फूल आदि एकत्रित कर प्रकृति अनुकूल सभी का विसर्जन किया।
युवा शक्ति सेवा शिक्षा ट्रस्ट के संस्थापक विपिन कौशिक ने बताया कि यह कार्य हम पिछले 6 वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं
, जिसमे हमने लाखो मूर्तियों एवम् तस्वीरों को विसर्जित कर नदी एव प्रकृति को स्वच्छ बनाये रखने का कार्य किया।
इस मुहिम को चलाने का हमारा उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना एव हिन्दू देवी देवताओं का जो इस तरह अपमान हो रहा है
उसको रोकना है। जनमानस में अधिक से अधिक लोगों तक ये संदेश पहुँचे जिससे धर्म के विरुद्ध हो रहे इन कार्यों पर रोक लग सके।
उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट पूरे जिले स्तर पर बड़ी टीम बनाकर इस मुहिम को चलएगा।
इस मौके पर अक्षित शर्मा (सचिव गौतम बुद्ध नगर), रोहित चौधरी (उपाध्यक्ष),
केशव मीणा (कोषाध्यक्ष), सौरभ सक्सेना (महासचिव) एव अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।