स्टेयरिंग फेल होने से पिकप दस फीट नीचे पेड़ से जा कर टकराई

थाना रिसिया के आलिया बुल बुल चौराहे के निकट आसाम रोड हाइवे पर पिकप की स्टेयरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर दस फीट गहरे गड्ढे में जाकर पेड़ से टकरा गई, जिस कारण ड्राइवर और खलासी को गंभीर चोटे आई है।

स्टेयरिंग  फेल होने से पिकप  दस फीट नीचे पेड़ से  जा कर टकराई

स्टेयरिंग  फेल होने से पिकप  दस फीट नीचे पेड़ से  जा कर टकराई

थाना रिसिया के आलिया बुल बुल चौराहे के निकट आसाम रोड हाइवे पर पिकप की  स्टेयरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर दस फीट गहरे गड्ढे में जाकर पेड़ से टकरा गई, जिस कारण ड्राइवर और खलासी को गंभीर चोटे आई है।यह घटना शाम साढ़े चार बजे की है,पिकप अयोध्या से पालथीन के बनडल भरकर नानपार जा रही थी

अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई,और अनियंत्रित होकर सड़क की  बाएं ढलान पर उतरकर पेड़ से जा टकराई,ड्राइवर और खलासी दोनो घायल हो गए।