स्पेशल सेल ने मुंबई से 20 टन से ज्यादा हेरोइन बरामद किया

नई दिल्ली, 21 सितंबर ( दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने हेरोइन के एक बड़े मामले का खुलासा किया है।

स्पेशल सेल ने मुंबई से 20 टन से ज्यादा हेरोइन बरामद किया

नई दिल्ली, 21 सितंबर। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने हेरोइन के एक बड़े
मामले का खुलासा किया है।

इस मामले में स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने मुंबई में जाकर वहां से
20 टन से ज्यादा हेरोइन बरामद किया है। स्पेशल सेल की यह कार्रवाई हाल के दिनों में पकड़े गए


ड्रग तस्करों और गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। स्पेशल सीपी एचएस धारीवाल ने लोधी
कॉलोनी स्थित आफिस में आज प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।


स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम ने मुंबई स्थित नावा शेवा
बंदरगाह से 20 टन हेरोइन बरामद किया है। दिल्ली पुलिस द्वारा जब्त की गई हेरोइन की यह अब


तक की सबसे बड़ी खेप है। नशे की इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1725 करोड़
रुपये बताई जा रही है।


अब पुलिस के समक्ष सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि नशे की इतनी बड़ी खेप को किसने मंगवाया था?
साथ ही यह भी सवाल उठने लगे हैं कि तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच नशे की खेप


भारतीय सीमा में कैसे प्रवेश की गई? क्या किसी भी स्तर पर इसकी छानबीन नहीं की गई थी।