उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा में आज वीरता सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा में आज वीरता सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा में आज वीरता सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा में आज वीरता सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

पिछले दिनों नोएडा में हुए रचित हत्याकांड के बाद जिस तरीके से नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की और तत्परता से आरोपियों को पकड़कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया, उपलक्ष में आज उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा नोएडा पुलिस का वीरता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रचित के परिवार वालों के सहित नोएडा के डीसीपी श्री हरिश्चंद्र जी, एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी जी, एसीपी रजनीश वर्मा जी एसीपी सुशील कुमार जी सेक्टर 58 थाना अध्यक्ष श्री संजय सिंह जी सेक्टर 24 थाना अध्यक्ष श्री अमित कुमार जी व अन्य पूरी टीम उपस्थित रही l

प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने बताया कि जिस पराक्रम के साथ नोएडा पुलिस ने हत्यारों को पकड़ा है और जो तत्परता इन्होंने दिखाई है उससे इनके प्रति व्यापारियों में और अधिक विश्वास बढ़ गया है l

स्वागत उद्बोधन में चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि इतनी बड़ी घटना का इतनी जल्द खुलासा करना एक सपने जैसा है, सभी अधिकारियों और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई l

प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि यदि व्यापार मंडल किसी चीज के लिए प्रदर्शन करता है तो कार्य सही होने पर उनका सम्मान भी करता है l यह वीरता सम्मान समारोह उन वीर सपूतों को समर्पित है जिन्होंने 15 दिनों तक हत्यारों को खोजने के लिए चैन की सांस नहीं ली l

जैन ने आगे कहा कि सरकार तो आती जाती रहती हैं परंतु प्रशासन का साथ समय हमेशा चाहिए और हम हमेशा प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगे l आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी श्री हरीश चंद्र जी ने कहा कि रचित हत्याकांड बहुत ही पेचीदा केस था l यह केस भूसे में से सुई निकालने जैसा था l

हमारी पूरी टीम ने हत्यारों को पकड़ने के लिए रात दिन एक कर दिया और मात्र 15 दिन में इस केस को सुलझा दिया l

डीसीपी साहब ने कहा की उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल सदैव व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करता है और यह बधाई के पात्र हैं एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि रचित के परिवार जन का भरोसा और व्यापार मंडल का साथ इस केस को सुलझाने में मुख्य भूमिका में रहे और उन्होंने व्यापारियों को कहा कि आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी व्यापारी भाई अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी अवश्य लगाएं।

प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग ने बताया कि आज इस केस में जितने भी अधिकारी लगे हुए थे उन सभी को आज वीरता सम्मान से सम्मानित किया गया है l एसीपी रजनीश वर्मा व सुशील कुमार व्यापार मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की l

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधीर गुप्ता गौरव सिंघल सुनील कुमार राष्ट्रीय प्रभारी वंदना गुप्ता अनिकेत गुप्ता खोड़ा से संजय अग्रवाल तिगड़ी से विवेक अग्रवाल ग्रेटर नोएडा से सचिन गोयल नरेंद्र चोपड़ा लघु अग्रवाल राजेश जिंदल किशन राजपूत नरेश गोयल, जयमंत झा अमित गोयल अंकुर बंसल अंकित गुप्ता मनीष शर्मा युवा क्रांति सेना से अविनाश, राजेश अर्जुन प्रजापति सुरेश कुमार रवि सिंह वीके सिंह देवेंद्र सिंह साहिल मित्तल शिवा चौहान अकाश तोमर राहुल चौधरी अश्वनी गुप्ता तेज सिंह कसाना शिवा त्यागी सविंदर यादव मेडिकल एसोसिएशन से राजाजी वह नोएडा की समाजिक व अन्य व्यापारिक संस्थाएं सम्मिलित हुई l