ए.आई.आर.एफ. के आवाहन पर नॉर्दन रेलवे मैंस यूनियन शाखा नजीबाबाद द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया
नजीबाबाद : एआईआरएफ के आवाहन पर नॉर्दन रेलवे मैंस यूनियन शाखा नजीबाबाद द्वारा एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने हेतु मशाल जुलूस निकाला गया
![ए.आई.आर.एफ. के आवाहन पर नॉर्दन रेलवे मैंस यूनियन शाखा नजीबाबाद द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया](https://aajkamudda.com/uploads/images/2023/05/image_750x_646ba262eed3e.jpg)
नजीबाबाद : एआईआरएफ के आवाहन पर नॉर्दन रेलवे मैंस यूनियन शाखा नजीबाबाद द्वारा एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने हेतु मशाल जुलूस निकाला गया
जिसमें लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।मशाल जुलूस नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा नजीबाबाद कार्यालय से शाम 18:00 बजे शुरू किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष फकरुद्दीन,एवं संचालन शाखा सचिव विक्रांत द्वारा किया गया।कार्यक्रम में तुषार भटनागर
अविनाश पांडे खैराती राजेश यादव सोमबीर सिंह राजेंद्र अरविंद सुनील सोनी नीरज सुनील सोनू चेतराम जगन्नाथ यादव जसपाल रवि
कुमार संतकुमार मीना बिजेंद्र मीना अंकुश कुमार सुनील कुमार विकास कुमार गौरव कुमार अमित कुमार खैराती शराफत दिनेश कुमार आदि लोगों ने भाग लिया।