गाजियाबाद के कई हिस्सों का पानी पीने लायक नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में पानी के सैंपल पाए गए है।
गाजियाबाद, 27 अप्रैल । गाजियाबाद के कई हिस्सों का पानी पीने लायक नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में पानी के सैंपल पाए गए है। विभाग ने जनवरी माह से अप्रैल में अब तक जिले भर से 581 पानी के सैंपल एकत्रित किए।
गाजियाबाद, 27 अप्रैल ( गाजियाबाद के कई हिस्सों का पानी पीने लायक नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग की जांच में पानी के सैंपल पाए गए है। विभाग ने जनवरी माह से अप्रैल में अब
तक जिले भर से 581 पानी के सैंपल एकत्रित किए। इसमें 157 सैंपल फेल आए हैं। अधिकतर सैंपल
शहर क्षेत्र से है
। इसमें शिक्षण संस्थान, अस्पताल और वाटर प्लांट भी शामिल है। कार्रवाई के लिए
प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है।
जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर अभियान
चलाया जाता है। वहीं, इस समय मौसम में बदलाव और शासन के निर्देशानुसार संक्रामक रोगों को
लेकर सतर्कता बरती जाए। चिकित्सकों की मानें तो दूषित पेयजल दिखने में साफ लगता है लेकिन
इसे पीने से उल्टी-दस्त, पीलिया, त्वचा संबंधित बीमारियां हो सकती है। विभाग ने सतर्कता बरतते
हुए जनवरी से ही पानी की टेस्टिंग शुरु कर दी है।
जनवरी से अब तक जिले में 581 स्थानों से पानी के सैंपल लिए गए, जिनमें से मोदीनगर, हिंडन
विहार, तुलसी निकेतन, महेंद्र एनक्लेव, भौपुरा, बहरामपुर, शहीदनगर, जयभारत एनक्लेव, खोड़ा
,
कोटगांव, कविनगर, राजनगर, शास्त्री नगर, मसूरी, डासना समेत 157 स्थानों के पानी के सैंपल फेल
पाए गए हैं। मार्च में 124 और अप्रैल में अब तक 98 स्थानों से पानी के सैंपल लिए गए।
इनमें से 36 सैंपल फेल मिले है। फेल सैंपल में अधिकांश पानी की सप्लाई करने वाले प्लांटों के हैं।
इसके अलावा शिक्षण संस्थान, बैंक्वट हॉल और होटल व रेस्टोरेंट से लिए गए पीने के पानी के सैंपल
फेल पाए गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट प्रशासन, नगर निगम,
जीडीए, आवास-विकास और शिक्षा विभाग को भेजी गई है। फिर भी पानी की गुणवत्ता में सुधार नहीं
होने पर कार्रवाई के लिए प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है।