ग्रेटर नोएडा का बलदेव छठ मेला : श्री दाऊजी क्लब ने जीता कबड्डी का खिताब
ग्रेटर नोएडा के जेवर में स्थित श्री दाऊजी मन्दिर परिसर में आयोजित बलदेव छठ मेले में पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ग्रेटर नोएडा के जेवर में स्थित श्री दाऊजी मन्दिर परिसर में
आयोजित बलदेव छठ मेले में पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को पुरुष
कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें श्री दाऊजी क्लब ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को
हराकर फाइनल मैच जीत लिया, जबकि बाल दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती बराबरी पर छुटी। हजारों की
तादात में लोग दंगल देखने के लिए पहुंचे थे।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जेवर में स्थित श्री दाऊजी मंदिर परिसर में इन दिनों छठ मेला चल
रहा है। इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेले के
पांचवें दिन कब्बड्डी मैच व बाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें श्री दाऊजी क्लब ने 26 अंक
हासिल कर सांवरिया क्लब को 9 अंक से परास्त कर फाइनल मैच जीत लिया। आयोजक डॉ. चिराग
अग्रवाल ने विजेता टीम को 61 हजार रुपये नगद व एक ट्राफी व उपविजेता टीम को 41 हजार रुपये
नगद और ट्राफी देकर सम्मानित किया।
बराबरी पर छुटी बाल दंगल की कुश्ती
बाल दंगल की अंतिम सबसे बड़ी कुश्ती हरियाणा व दिल्ली के पहलवानों के बीच हुई, जिसमें दोनों
पहलवानों ने एक दूसरे पहलवानों को पटखनी देने के लिए दांव चले। मगर किसी पहलवान को सफलता
नहीं मिली। दंगल के आयोजक अशोक प्रधान ने दोनों पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित
किया। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष ओपी शर्मा, युगल दत्त शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, शिवकुमार
शर्मा, रघुनंदन शर्मा, उमेश तायल मंत्री समेत आदि मौजूद थे।