जयपुरिया मॉल में पुलिस का छापा स्पा सेंटर की आड़ में जबरन देह व्यापार
गाजियाबाद, 14 जून। स्पा सेंटरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को भी इंदिरापुरम थानाक्षेत्र स्थित जयपुरिया मॉल में एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की।
गाजियाबाद, स्पा सेंटरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही कमिश्नरेट पुलिस ने
बुधवार को भी इंदिरापुरम थानाक्षेत्र स्थित जयपुरिया मॉल में एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की। मौके से
पुलिस ने स्पा चलाने वाले दो मालिक व दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से सात
लड़कियों को रेस्क्यू कराया गया है। बताया गया है कि स्पा सेंटर मालिक इन लड़कियों से स्पा सेंटर की
आड़ में जबरन देह व्यापार करा रहे थे। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं। पुलिस
का कहना है कि पकड़े गए सेंटर मालिकों के खिलाफ इम्मोरल ह्यूमन टै्रफिकिंग के तहत केस दर्ज
किया गया है। साथ ही ग्राहकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जयपुरिया मॉल में
स्थित एक स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर इंदिरापुरम पुलिस ने
बुधवार को उनके नेतृत्व में स्पा सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कुछ व्यक्ति आपत्तिजनक
स्थिति में मिले। जबकि मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। एसीपी ने बताया कि मौके से स्पा
सेंटर के दो मालिकों रिंकू व साजन निवासी नीतिखंड.3 और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है।
जबकि सात लड़कियां रेस्क्यू कराई गईं। लड़कियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी मालिक
आपस में भाई हैं और वह दोनों उनसे जबरन अनैतिक देह व्यापार कराते थे। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज
कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर, पुलिस की इस कार्रवाई से जयपुरिया मॉल में मौजूद लोगों में
अफ रा.तफ री मची रही।
पहरे पर चौतरफा रखे थे बाउंसर, अनजान ग्राहकों से करते थे परहेज
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों ट्रांस हिंडन पुलिस ने पैसेफिक मॉल में चल रहे 9
स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर मालिकों समेत ग्राहकों पर कड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस की इस कार्रवाई से
आरोपी स्पा सेंटर मालिक चौकन्ने थे। पुलिस पर नजर रखने के लिए उन्होंने सेंटर के चौतरफा बाउंसर
रखे हुए थे। पुलिस की कद.काठी के संदिग्ध लोगों को आता देख वह टोका.टाकी करने लगते थे। एसीपी
की मानें तो पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अनजान ग्राहकों को स्पा सेंटर में एंट्री नहीं देते थे। वह
अपने पुराने ग्राहकों द्वारा भेजे गए लोगों को ही एंट्री कराते थे। किसी भी ग्राहक पर शक होने पर देह
व्यापार की सुविधा से इन्कार कर दिया करते थे।
9 स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी कर चुकी है पुलिस
इससे पूर्व पुलिस ने 26 मई को महाराजपुर बार्डर स्थित पैसेफि क मॉल में 9 स्पा सेंटरों पर छापेमारी
की बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने यहां से कुल 99 लोगों को पकड़ा था। जिनमें 61 युवतियां भी शामिल
थीं। जबकि 11 मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने फ रार मालिकों में से चार
मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी अभी तक फ रार चल रहे हैं। पुलिस का कहना
है कि फ रार आरोपियों की तलाश की जा रही है।