तय रेट से ज्यादा पर बीयर बेची
ग्रेटर नोएडा,ग्रेनो वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव स्थित ठेके के सेल्समैन ने ग्राहक को प्रिंट रेट से 10 रुपये अधिक पर बीयर की बोतल दी।
ग्रेटर नोएडा,ग्रेनो वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव स्थित ठेके के सेल्समैन ने ग्राहक
को प्रिंट रेट से 10 रुपये अधिक पर बीयर की बोतल दी। इस पर ग्राहक ने सेल्समैन के खिलाफ बिसरख
कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिसरख पुलिस के मुताबिक
मिलक लच्छी गांव निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि वह बुधवार शाम रोजा जलालपुर स्थित ठेके पर बीयर
खरीदने गए थे। सेल्समैन ने उन्हें 170 रुपये में बीयर की बोतल दी, जबकि बोतल पर प्रिंट रेट 160
रुपये लिखा था। उन्होंने पेटीएम के जरिए भुगतान किया।
प्रेम सिंह ने अधिक रुपये वसूलने का विरोध
किया तो सेल्समैन ने कहा कि वह 10 रुपये अतिरिक्त लेता है। इसकी शिकायत लेकर पीड़ित बिसरख
कोतवाली पहुंचा और लिखित शिकायत दी। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर
आरोपी सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।