नाले से शव मिलने से फैली सनसनी

नोएडा, सेक्टर-37 के नाले से एक व्यक्ति का शव मिलने से गुरुवार की सुबह सनसनी फैल गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नाले में फैंका गया है।

नाले से शव मिलने से फैली सनसनी

नोएडा,सेक्टर-37 के नाले से एक व्यक्ति का शव मिलने से गुरुवार की सुबह
सनसनी फैल गई।

आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने
के उद्देश्य से नाले में फैंका गया है।

थाना सेक्टर-39 प्रभारी ने बताया कि गुरुवार सुबह किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि सेक्टर-37 के नाले में
एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त


कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने बताया कि शव करीब 2 दिन पुराना
है। शव पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


गया है। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को
अज्ञात शव मिलने की सूचना दे दी गई है।


ठग गिरोह पर लगाया गैंगस्टर
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने शातिर ठग गिरोह के तीन सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई


की है पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। थाना प्रभारी अमित कुमार
ने बताया कि दीपक कुमार पुत्र गंगा दास निवासी ग्राम हजरतपुर थाना खुर्जा बुलंदशहर विकास सिंह पुत्र


अमर बहादुर सिंह ग्राम गोपीगंज जिला भदोही शाहरुख पुत्र रहीसुद्दीन निवासी संघर्ष कॉलोनी अंबेडकर
पार्क विजयनगर गाजियाबाद एक संगठित गिरोह बनाया हुआ है। यह गिरोह ठगी की घटनाओं को अंजाम


देकर आर्थिक में भौतिक लाभ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ उत्तर


प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।