नाले में तीन महीने का भ्रूण मिला
नोएडा, 27 अप्रैल सेक्टर-22 चौड़ा गांव में गुरुवार को नाले में तीन महीने का भ्रूण मिला। इसकी सूचना मिलने के बाद सैकड़ों लोग वहां पर इकट्ठे हो गए।
नोएडा, 27 अप्रैल सेक्टर-22 चौड़ा गांव में गुरुवार को नाले में तीन महीने का भ्रूण
मिला। इसकी सूचना मिलने के बाद सैकड़ों लोग वहां पर इकट्ठे हो गए। सेक्टर-24 पुलिस ने भ्रूण
को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सेक्टर-24 थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सेक्टर-22 चौड़ा गांव के
पास के नाले में भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस की एक टीम ने वहां पहुंचकर भ्रूण को
नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि
भ्रूण एक दिन पूराना है, जिसको किसी ने नाले में फेंक दिया, जो बहकर चौड़ा गांव के पास आ
गया। भ्रूण तीन महीने का बताया जा रहा है। पुलिस की टीम आसपास के अस्पतालों के साथ ही
स्थानीय लोगों से भी इसके बारे में जानकारी जुटा रही है। नाले में भ्रूण को किसने फेंका, इसके बारे
में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।