निष्ठा गुप्ता ने बिजनौर का नाम किया रोशन
कोतवाली देहात : जनपद बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम शादीपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार विवेक गुप्ता की होनहार पुत्री निष्ठा गुप्ता ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में चल रही राष्ट्रीय तिरंगा जी प्रतियोगिता में रविवार को सुबह हुए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए
कोतवाली देहात : जनपद बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम शादीपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार विवेक गुप्ता की होनहार पुत्री निष्ठा गुप्ता ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में चल रही
राष्ट्रीय तिरंगा जी प्रतियोगिता में रविवार को सुबह हुए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट दौर में स्थान बनाया है निष्ठा
आज पदम के लिए निशाना साधे गी रविवार को खेले गए मैच में निष्ठा ने पहले राउंड में 325 और दूसरे राउंड में 326 अंक हासिल किए निष्ठा ओवरऑल में आठवें स्थान पर रही
आज नॉकआउट मुकाबले खेले जा रहे थे जिसमें निष्ठा की नजर पदक पर होगी बता दे
कि प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया है
उत्तर प्रदेश की टीम ने निष्ठा गुप्ता के अलावा , वरेण्याऔर गौरवी ने प्रतिभाग किया।