नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दनकौर राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ की तरूण शाखा ने कराया योग
दनकौर में राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ की तरूण शाखा ने श्री द्रोणाचार्य मंदिर के प्रांगण में योगा करवाया जिसमे आम नागरिकों के साथ तरूण स्वमसेवको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत रिमझिम बारिश से हुई ।
बारिश के बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 दनकौर में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
दनकौर में राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ की तरूण शाखा ने श्री द्रोणाचार्य मंदिर के प्रांगण में योगा करवाया जिसमे आम नागरिकों के साथ तरूण स्वमसेवको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के प्रमुख रास्ट्रीय स्वमसेवक संघ के प्रान्त शारिरिक प्रमुख श्रीमान राजेश जी ने "वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’’ नारे को चरितार्थ करते हुए सभी को योग करवाया।
राजेश जी ने बताया कि आज राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के संस्थापक श्री केशव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि है। उनको श्रद्धांजलि देते हुए अंतरराष्ट्रीय योगदिवस की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि :- पूर्व खंड सह संचालक माननीय श्री योगेश जी ने बताया कि योग करने के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं है। योगासन किसी भी उम्र के स्त्री-पुरुष कर सकते है।
कई अध्ययनों में देखा गया है कि योग न करने वालो की तुलना में जो लोग योग करते है, उनका बीएमआई, रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल के स्तर और हृदय गति में अधिक सुधार होता है और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है।
कार्यक्रम के संचालक दनकौर खंड के सह सम्पर्क प्रमुख "समयवीर जी" ने बताया योगासन शारीरिक स्वास्थ्य के लिए वरदान स्वरूप हैं क्योंकि इनमें शरीर के समस्त भागों पर प्रभाव पड़ता है और वह अपने कार्य सुचारु रूप से करते हैं। शारीरिक लाभों के
अलावा, योग के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक मानसिक कल्याण भी है। तनाव कई मायनों में खुद को प्रकट करता है, जिसमें गर्दन या पीठ में दर्द, सिरदर्द, नींद की समस्या, दुरुपयोग, ड्रग्स और ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता शामिल है। ध्यान और सांस
लेने की योग की संरचना किसी व्यक्ति की ताकत को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। यह मानसिक शांति और स्पष्टता बनाने में सहायता करता है, पुराने तनाव से छुटकारा दिलाता है और एकाग्रता को तेज करता है।
कार्यक्रम और जलपान की व्यवस्था श्रीमान केशव जी ने की ।
इस कार्यक्रम में श्रीमान कुमेश जी, कुमर प्रकाश शर्मा जी, दनकौर नगरपंचायत के पार्षद नरेंद्र नागर, विजय बजाज, इंद्रकुमार बजाज,श्री राजेन्द्र योगी जी की सहित सैकड़ों लोग समलित हुए।