फिरोजाबाद पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा

फिरोजाबाद। जनपद के थाना एका क्षेत्रान्तर्गत गांव नगला रमिया में रविवार को हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने घटना के 24 घंटों के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए महिला सहित चार हत्यारोपियों को जेल भेजा है

फिरोजाबाद पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा

फिरोजाबाद। जनपद के थाना एका क्षेत्रान्तर्गत गांव नगला रमिया में रविवार को हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने घटना के 24 घंटों के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए

महिला सहित चार हत्यारोपियों को  जेल भेजा है जबकि फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। 
मामले का खुलासा करते हुए

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक दंपत्ति का पुत्र योगेश उर्फ बीटू संपत्ति में हिस्सेदारी मांग रहा था जिसे उनके माता-देना नही चाहते थे।

इसी बात से बौखलाए योगेश ने अन्य लोगों के साथ योजना बनाकर अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों

का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नामदज आरोपी सुशील पुत्र दिनेश सिंह को नगला रमिया निबासी अर्जुन सिंह के खेत से गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है तथा रवि पुत्र

जयप्रकाश, रश्मि देवी पत्नी योगेश उर्फ बीटू तथा अंकित पुत्र दिनेश सिंह को अकोला तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं मामले में फरार आरोपी योगेश उर्फ बीटू पुत्र राकेश कुमार की गिरफ्तारी के लगातार दबिश दी जा रही है।