बाल श्रम करते 6 बच्चों को किया रेस्क्यू

मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) डा. राकेश कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना एएचटीयू

बाल श्रम करते 6 बच्चों को किया रेस्क्यू

मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) डा. राकेश कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना एएचटीयू बुलंदशहर के प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार द्वारा मय उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह  व थाना

स्टॉफ के जनपद बुलन्दशहर के अंतर्गत पड़ने वाले कस्बा जहांगीराबाद में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती शैलजा आजाद से समन्वय बनाकर मोटर मैकेनिक की दुकानों, वेल्डिंग की दुकानों, कारखानों आदि पर बाल श्रम कराने वालों की चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसके अंतर्गत 18 वर्ष  से कम आयु के बाल श्रमिकों की चेकिंग की गई व बाल श्रम करते हुए 6 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।

श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा मौके पर नियोक्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।

सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों को भविष्य में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम न कराने हेतु हिदायत दी गई ।