बीयर की बोतलों से हमला कर युवक को लहूलुहान किया
गाजियाबाद, । विजयनगर थानाक्षेत्र में दो लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर बीयर की बोतलों से हमला कर दिया।
गाजियाबाद, विजयनगर थानाक्षेत्र में दो लोगों ने अपने साथियों के साथ
मिलकर युवक पर बीयर की बोतलों से हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया।
जाते वक्त आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। पुलिस का
कहना है कि केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
विजयनगर सेक्टर-11 निवासी निशांत त्यागी का कहना है कि दस फरवरी की शाम करीब साढ़े सात
बजे अमन व कैफ नाम के लड़कों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके छोटे भाई वरूण त्यागी
को सादिक की पुलिया पर रोक लिया। उनका छोटा भाई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही आरोपियों
ने बीयर की बोतलों से हमला कर दिया।
एक के बाद हुए कई वार से उनका भाई बुरी तरह लहूलुहान
हो गया। निशांत त्यागी का कहना है कि इसके बाद हमलावरों ने हत्या की धमकी दी थी तथा पुलिस
में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी। लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर मौके
से फरार हो गए। निशांत त्यागी का कहना है कि उन्होंने भाई को अस्पताल में भर्ती कराकर
विजयनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी कोतवाली अंशु जैन का कहना है कि अमन, कैफ और उनके
अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।