बुगरासी मे बंद मकान को चोरों ने खंगाला।
बुगरासी : तीन दिनों से बद पडे मकान मे चोरों ने नगदी आभूषणों सहित लाखों की चोरी करके फरार। मकान मालिक मुरारी लाल निवासी मौहल्ला रोगनग्रान बरहाना रोड बुगरासी ने बताया
बुगरासी : तीन दिनों से बद पडे मकान मे चोरों ने नगदी आभूषणों सहित लाखों की चोरी करके फरार। मकान मालिक मुरारी लाल निवासी मौहल्ला रोगनग्रान बरहाना रोड बुगरासी ने बताया कि मै अपनी पत्नी के साथ तीन से रिशतेदारी में गया हुआ था।
गरूवार को जब वापिस बुगरासी अपने मकान पर आया और मकान का ताला खोलकर देखा तो सेफ का ताला टूटा पडा था और सारा सामान तितर बितर पडा था।उन्होंने यह भी बताया कि मैने फौरन बुगरासी चौकी प्रभारी को फोन करके घटना की जानकारी दी। फोन करने के 10 मिनट मे चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गये और घटना की जाँच मे जुट गये।उन्होंने यह भी बताया की इस रोगनग्रान मौहल्ले मे अधिकतर मकान आपस मे मिले हुए है।
तो चोर मकान के पीछे से छत पर चढे और जीने का ताला तोडकर मकान मे अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया।उन्होंने 1झुमकी पायल 3 जोडी गले की चैन व सैंपिल सोने की।चौकी प्रभारी बुगरासी नकुल सिंह ने बताया कि अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है
तहरीर मिलते ही जाँच शुरू कर कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी।दोषियो को किसी भी कीमत पर नही बक्शा जायेगा।