स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में DM ने प्रसव तथा नसबंदी की गिरावट पर नाराजगी व्यक्त की
बुलन्दशहर : (आशीष कुमार)मंगलवार डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डीएम ने प्रसव तथा नसबंदी की गिरावट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रसव कार्य शतप्रतिशत तथा नसबंदी लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।साथ ही डीएम ने कहा कि सीजेरियन प्रसव सेवाएं सीएचसी पर ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें,
तथा आशा संगिनी द्वारा गर्भवती महिलाओं को पूर्व में ही खान-पान सम्बन्धी जानकारी व सलाह, हीमोग्लोबिन टैबलेट व संवेदनशीलता के साथ सुपर विजन तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच कार्य शतप्रतिशत करने को निर्देशित किया।
बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य मेले, ब्लड डोनेशन कैम्प, आभा आईडी कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड के कार्य शत- प्रतिशत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार तथा डा0 रमित कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।