हर घर जल योजना के अन्तर्गत ग्राम मे खोदी गयी सङके सड़के खोदकर करदी खराब
शेरकोट : भारत सरकार द्वारा 2019 से 2024 तक हर घर जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई हर घर जल योजना के अन्तर्गत ग्राम मे खोदी गयी सङके जिनकी की मरम्मत ना होने से सङके गड्डो मे तब्दील हो गई
शेरकोट : भारत सरकार द्वारा 2019 से 2024 तक हर घर जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई हर घर जल योजना के अन्तर्गत ग्राम मे खोदी गयी
सङके जिनकी की मरम्मत ना होने से सङके गड्डो मे तब्दील हो गई
जिसके चलते आये दिन कोई ना कोई व्यक्ति चोटिल हो जाता हे ताजा मामला शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफापुर तैय्यब में जमा
हुआ बारिश का पानी व कीचड़ टूटी सड़कों में पानी भरने के कारण एक बाइक सवार वाहन चालक शाहनवाज गिर कर चोटिल हो गया तथा एक कार गड्ढो मे धंस गयी।
ग्राम वासियों ने खोदी गई सड़कों को सही तरीके से भरवाए जाने की
मांग की। इस दौरान सुहैल इदरीसी, नदीम इदरीसी, इसरार अंसारी, इमराम अंसारी अंकित सैनी नाजिम अंसारी, शाहिद अंसारी,
आलम, सुशील सैनी, शादाब, जयपाल, आदि लोगो ने नाराजगी जताई।