ऑनलाइन होटल की रेटिंग बढ़ाने के नाम पर 37 हजार की ठगी
नोएडा। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के गांव सर्फाबाद निवासी एक युवक से जालसाजों ने झांसे में लेकर 37 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने होटल की रेटिंग बढ़ाने नाम पर टास्क देकर ठगी की। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन व पुलिस से शिकायत की है।
ऑनलाइन होटल की रेटिंग बढ़ाने के नाम पर 37 हजार की ठगी
नोएडा। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के गांव सर्फाबाद निवासी एक युवक से जालसाजों ने झांसे में लेकर 37 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने होटल की रेटिंग बढ़ाने नाम पर टास्क देकर ठगी की। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन व पुलिस से शिकायत की है।
पीड़ित गया प्रसाद ने पुलिस को बताया कि 21 नवंबर को अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर मैसेज आया था। पूजा नाम की महिला ने खुद को केपीएमजी इंडिया कंपनी से होना बताया था। सिक्किम के ओएसएम रेस्ट्रो एंड लांज होटल की रेटिंग बढ़ाने का टास्क दिया था। इसकी एवज में मुनाफा कमाने की बात कही थी।
पीड़ित ने शुरुआत में एक हजार रुपये लगाए तो 1432 रुपये खाते में वापस आ गए। फिर पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर टी दो-8189 सैलरी कोड दिया। उसके बाद पीड़ित ने तीन बार में 37 हजार रुपये निवेश कर दिए। ठगों द्वारा और पैसे मांगने पर पीड़ित को शक हुआ। पूरी धनराशि वापस मांगने पर ठगों ने संपर्क बंद कर लिया। इससे पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का पता चला। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की।
साइबर अपराध थाना प्रभारी विजय गौतम ने टास्क देकर निवेश करने के झांसे में नहीं आने और अंजान लोगों के मैसेज, काल से बचने की अपील की।