फर्जी तरीके से संचालित पैथोलॉजी लैब की गई सील स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप
स्याना क्षेत्र के कस्बा बुगरासी में फर्जी तरीके से संचालित लैब पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा। सीएचसी प्रभारी विपिन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
फर्जी तरीके से संचालित पैथोलॉजी लैब की गई सील स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप
स्याना क्षेत्र के कस्बा बुगरासी में फर्जी तरीके से संचालित लैब पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा। सीएचसी प्रभारी विपिन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां फर्जी तरीके से संचालित लैब पर छापा मारकर सील की कार्यवाही की गई। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि मानकों के अनुरूप फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लैब का संचालन किया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार कस्बा बुगरासी में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब पर मंगलवार को छापेमारी की कार्यवाही हुई।
मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए लैब को सील कर दिया। सीएससी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि फर्जी लैब को किया सीज करने के साथ एक क्लीनिक को नोटिस जारी किया गया है।
लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर हुई है कार्रवाई: सीएचसी प्रभारी
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। सीएमओ डॉक्टर विपिन कुमार के निर्देशों पर टीम गठित कर छापेमारी की कार्यवाही की गई। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि एक प्राइवेट क्लीनिक को नोटिस भी जारी किया गया है। फर्जी तरीके से लैब व क्लीनिक का संचालन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से पैथोलॉजी लैब संचालकों में हड़कंप मच गया। अधिकांश लैब संचालक मौके से फरार हो गए।
Read this also:-अवैध रूप से ले जाए जा रहे गोवंश हरियाणा के गोपुत्रो ने 43 गोवंश छुड़ाए