UP : भेड़िए के हमले में पांच वर्षीय बच्ची घायल

बहराइच, जिले की महसी तहसील में कथित तौर पर भेड़िए ने पांच वर्षीय एक बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

UP : भेड़िए के हमले में पांच वर्षीय बच्ची घायल

UP : भेड़िए के हमले में पांच वर्षीय बच्ची घायल, गर्दन पर दांत के निशान

बहराइच, जिले की महसी तहसील में कथित तौर पर भेड़िए ने पांच वर्षीयएक बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बच्ची की गर्दन पर जंगली जानवर के दांत केनिशान हैं।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पंडोहिया के मजरा गिरधरपुरवा में अनवर अली की पांच सालकी बेटी अफसाना सोमवार रात घर में सो रही थी। तभी भेड़िए ने घर में घुसकर उसकी गर्दन पकड़ली।

बच्ची की चीख सुनकर पिता अनवर अली और परिजनों ने शोर मचाकर भेड़िए को घेरा तोभेड़िया बच्ची को छोड़कर खेतों की ओर भाग गया।परिजन और ग्रामीण घायल अफसाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी ले गये जहां उसका इलाजहो रहा है।
बहराइच के जिला सूचना कार्यालय ने पांच वर्षीय बच्ची के भेड़िए के हमले में घायल होने कीअधिकारिक पुष्टि की है।घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व महसी क्षेत्र से भाजपा विधायकसुरेश्वर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर दहशत के साये में रह रहे पीड़ित परिवार व गांव वासियोंकी हिम्मत बढ़ाई व सचेत रहने की सलाह दी।


गौरतलब है कि बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में मार्च माह से इंसानों पर भेड़ियों के हमले हो रहेहैं। जुलाई माह से सोमवार रात तक इन हमलों में सात बच्चों सहित कुल आठ लोगों की मौत होचुकी है तथा करीब तीन दर्जन लोग घायल हो चुके हैं।देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने सोमवार को बताया था ‘मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ घटनाओं को लेकर चिंतित हैं और लगातार अधिकारियों से घटनाओं की जानकारी लेकरउन्हें निर्देशित कर रहे हैं।

सोमवार रात मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश,जोन, मंडल स्तरीय व 10 जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, वन विभाग के वरिष्ठअधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर घटनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।’जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सोमवार को कहा था कि ‘सौ से अधिक ग्राम पंचायतें हैं और भेड़िए हरबार नई जगह हमला कर रहे हैं। चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। बाकी बचे भेड़ियों को पकड़ने के लिएकवायद चल रही है।’

वन विभाग विशेषज्ञों को बुलाकर थर्मल ड्रोन तथा कैमरों, ‘टेडी डॉल’ जैसे नवाचार तथा हाथियों केगोबर जैसी तेंदुओं को पकड़ने की पुरानी तकनीकें इस्तेमाल करते हुए तथा आधुनिक यंत्रों के सहारे‘आपरेशन भेड़िया’ चला रहा है।

Read this also:-फर्जी तरीके से संचालित पैथोलॉजी लैब की गई सील स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप