थाना सूरजपुर पुलिस टीम व संर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से दिनांक 17.04.2024 को वाहन चोरी के सरगना अभियुक्त 1.रजनीकान्त पुत्र स्व0 श्याम सिंह उर्फ रघुवीर सिंह , व उसका भाई 2.विनय पुत्र स्व0 श्याम सिंह उर्फ रघुवीर सिंह व 3.आदित्य पाल पुत्र रामकिशोर सिंह को तिलपता गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की आर1(5) यामाह मोटर साईकिल को मौके पर बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण से कडाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि हम तीनो एनसीआर , नोएडा में घूमफिर कर मौका पाकर दो पहिया वाहनो का लॉक खोलकर मोटर साईकिल चोरी करते है तथा उनको अन्य जनपदो अलीगढ़ , एटा आदि जनपदो में बेच देते है।
उससे मिला पैसा आपस में बांट लेते है तथा एनसीआर , नोएडा से हमने पिछले कई महीनो से करीब 20 मोटर साईकिले बुलेट , अपाचे , स्पेंल़डर आदि चोरी करके UPSIDC कालोनी की बंद पड़ी खंडहर बिल्डिंग में छिपा कर रखा है बताया, जिस पर थाना पुलिस पार्टी द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त की निशादेही पर 20 मोटर साईकिल जिनमें 07 बुलेट , 01 अपाचे , 01 एफजैड एस यामाह , आर-1 (5) यामाह शेष 09 स्पलेंडर व पैशन प्रो मोटर साईकिल है जिनमें से चार मोटर साईकिलो पर
फर्जी नम्बर प्लेट लगी है बरामद मोटर साईकिलो के सम्बन्धित में जानकारी की गयी तो उक्त मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर , थाना कासना , थाना बिसरख , थाना फेस -2 , थाना बीटा 2 में मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में भिन्न भिन्न दिनाक में अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर है जिनके द्वारा वाहन चोरी करते समय बुलेट मोटर साईकिल को प्राथमिकता दी जाती है, उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 221/2024 धारा
379/411/414/482/420 भादवि पंजीकृत किया गया है चूंकि गिरोह अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह है अभियुक्त रंजनीकान्त व विनय उपरोक्त पर अन्य जनपदो में कई मुकदमें पंजीकृत है अभियुक्तगण के सम्बन्ध में अन्य जनपदो की पुलिस से सम्पर्क कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध करने का तरीका -
अभि0 रंजनी कान्त व उसका सगा भाई विनय का पूर्व आपराधिक इतिहास है दोनो भाई मिलकर एनसीआर व नोएडा में रेकी कर आन डिमांड मोटर साईकिल चोरी करते है व अपने साथी आदित्य के साथ मिलकर जनपद एटा , अलीगढ़ व अन्य जनपदो में नम्बर प्लेट , इंजन नम्बर , चौसिस नम्बर में फेरबदल कर बिक्री कर देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.रंजनीकान्त पुत्र स्व0 श्याम सिंह उर्फ रघुवीर सिंह निवासी ग्राम गढिया भरापुरा गौतमनगर थाना अलीगंज जिला एटा हालपता ग्राम खानपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 31 वर्ष
2.विनय पुत्र स्व0 श्याम सिंह उर्फ रघुवीर सिंह निवासी ग्राम गढिया भरापुरा गौतमनगर थाना अलीगंज जिला एटा हालपता ग्राम खानपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष
3.आदित्य पाल पुत्र रामकिशोर सिंह निवासी ग्राम सवेरा थाना अलीगंज जिला एटा उम्र करीब 25 वर्ष
अभियुक्त रंजनीकान्त का अपराधिक इतिहास -
1.मु0अ0सं0 221/2024 धारा 379/411/414/482/420 भादवि थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं0 1027/2015 थाना 379/411 भादवि थाना फेस 3 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
3.मु0अ0सं0 144/2024 धारा 379 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 176/2024 धारा 379 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त विनय का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 221/2024 धारा 379/411/414/482/420 भादवि थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं0 359/2020 धारा 411 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा
3.मु0अ0सं0 360/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज जनपद एटा ।
4.मु0अ0सं0 482/2020 धारा 379/411 भादवि थाना ईकोटैक 3 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 144/2024 धारा 379 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0 176/2024 धारा 379 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त आदित्य का अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 221/2024 धारा 379/411/414/482/420 भादवि थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं0 144/2024 धारा 379 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 176/2024 धारा 379 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्तों से बरामद मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में
1.थाना सूरजपुर से सम्बन्धित 02 मोटर साईकिल जिनके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 144/2024 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 176/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है
2.थाना कासना से सम्बन्धित 06 मोटर साईकिल जिनके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 271/2023 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 95/2024 धारा 379 भादवि , मु0अ0सं0 96/2024 धारा 379 भादवि , मु0अ0सं0 580/2015 धारा 379 भादवि
3.थाना बिसरख से सम्बन्धित 01 मोटर साईकिल जिनके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 231/2024 धारा 379 भादवि
4.थाना फेस- 2 से सम्बन्धित 02 मोटर साईकिल जिनके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 139/2024 धारा 379 व मु0अ0सं0 120/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत
5.थाना बीटा - 2 से सम्बन्धित 01 चोरी गयी मोटर साईकिलो जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 73/2024 धारा 379 भादवि
दौराने जाँच अब तक कुल 12 अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है शेष के विषय में जाँच की जा रही है।