चैलेंजर्स की पाठशाला के छात्रों ने मनाया नए साल 2025 का जश्न

नोएडा। चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा मंगलवार को सेक्टर 22,107, 62 आदि स्थानों पर संचालित चैलेंजेर्स की पाठशाला पर छात्रों के साथ मिलकर नववर्ष का स्वागत बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।

चैलेंजर्स की पाठशाला के छात्रों ने मनाया नए साल 2025 का जश्न

चैलेंजर्स की पाठशाला के छात्रों ने मनाया नए साल 2025 का जश्न

नोएडा। चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा मंगलवार को सेक्टर 22,107, 62 आदि स्थानों पर संचालित चैलेंजेर्स की पाठशाला पर छात्रों के साथ मिलकर नववर्ष का स्वागत बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों ने केक काटकर व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। जिसने पाठशाला में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। 

चैलेंजेर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने कहा कि ये नया वर्ष सबके जीवन में नई उमंग और उत्साह लेकर आये जिसका पूरी निष्ठा भाव से सम्मान कर प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में नए मुकामों पर अग्रसर होना चाहिए। जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। इस मौके पर बच्चों को उपहार व चॉकलेट देकर नववर्ष 2025 की शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर गीतिका, नीतू, सौरभ, चांदनी, राजेश्वरी आदि साथी मौजूद रहे।