अनूपशहर में नगर निकाय चुनाव की आरक्षण लिस्ट हुई जारी

अनूपशहर:काफी लंबे समय के बाद निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई, उत्तर प्रदेश में वार्डो के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें अनूपशहर नगर पालिका परिषद के वार्डो की सूची जारी की गई है, वार्डो के सूची के प्रकाशन के बाद अब आपत्ति दी जाएगी, जिसका समय 07 दिन का होगा,

अनूपशहर में नगर निकाय चुनाव की आरक्षण लिस्ट हुई जारी

अनूपशहर:काफी लंबे समय के बाद निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई, उत्तर प्रदेश में वार्डो के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें अनूपशहर नगर पालिका परिषद के वार्डो की सूची जारी की गई है,

वार्डो के सूची के प्रकाशन के बाद अब आपत्ति दी जाएगी, जिसका समय 07 दिन का होगा, आपत्ती जिलाधिकारी बुलंदशहर सीपी सिंह के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, जिस पर सुनवाई करने के बाद फाइनल आरक्षण जारी होगा।

वार्डो के आरक्षण की सूची जारी होने के बाद निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है।नगर पालिका परिषद अनूपशहर की बात करें तो यहां महिलाओं के लिए 9 सीटें आरक्षित की गई हैं

जिसमें अनुसूची जाति महिला पिछड़ा वर्ग महिला और सामान्य महिला शामिल है, 4 पिछड़ा वर्ग, 2 अनु जाति है, जबकि 10 सीट अनारक्षित हैं। नगर पालिका परिषद अनूपशहर में कुल 25 वार्ड हैं।

अनारक्षित वार्ड नं -वार्ड नंबर 1 दिल्ली द्वार प्रथम, वार्ड नंबर 6 नेहरू गंज प्रथम, वार्ड नंबर 12 देहलीद्वार द्वितीय, वार्ड नंबर 13 मदार गेट द्वितीय, वार्ड नंबर 14 मानक चौक,

वार्ड नंबर 17 गंगाद्वार प्रथम, वार्ड नंबर 18 गंगाद्वार द्वितीय, वार्ड नंबर 19 आहार द्वार, वार्ड नंबर 20 पवित्र पुरी, वार्ड नंबर 24 नागर शैली


 महिला वार्ड -वार्ड नंबर 3 नेहरू गंज नई बस्ती, वार्ड नंबर 9 नेहरू तृतीय, वार्ड नंबर 10 मोरीगेट द्वितीय, वार्ड नंबर 11 मोरी गेट तृतीय, वार्ड नंबर 21 पुरानी तहसील, वार्ड नंबर 25 केदार शाह


 अनुसूचित जाति महिला वार्ड- 


वार्ड नंबर 2 नेहरूगंज द्वितीय


 अनुसूचित जाति -वार्ड नंबर 4 मदार गेट प्रथम तथा वार्ड नंबर 7 जामा मस्जिद


 पिछड़ा वर्ग महिला- वार्ड नंबर 22 गदियाना, वार्ड नंबर 23 परकोटा


 पिछड़ा वर्ग- वार्ड नंबर 5 मीरा मौहल्ला, वार्ड नंबर 8 मोरी गेट प्रथम, वार्ड नंबर 15 कलां बाजार, वार्ड नंबर 16 खतियाना