अभ्यार्थियों ने यूपी पुलिस भर्ती के पेपर लीक होने का लगाया आरोप विधायक को सौंपा ज्ञापन

स्याना : अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए विधायक देवेंद्र सिंह लोधी को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को नगर-क्षेत्र के दर्जनों अभ्यर्थी नगर के विकासखंड

अभ्यार्थियों ने यूपी पुलिस भर्ती के पेपर लीक होने का लगाया आरोप विधायक को सौंपा ज्ञापन

स्याना : अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए विधायक देवेंद्र सिंह लोधी को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को नगर-क्षेत्र के दर्जनों अभ्यर्थी नगर के विकासखंड कार्यालय पहुंचे।

परीक्षार्थियों का आरोप है कि बीते शनिवार व रविवार को आयोजित यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर इंटरनेट मीडिया पर परीक्षा से पहले ही लीक हो गया था। वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा के अनुसार समय भी काम दिया गया था। जिसके के बाद गुस्साए अभ्यार्थियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए दोबारा से पेपर कराए जाने साथ-साथ नकल माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान दुष्यंत, अभिषेक, आनंद, रविंद्र, सौरभ कुमार, विराट कुमार व नितिन कुमार आदि अभ्यर्थी मौजूद रहे। वहीं विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि सरकार द्वारा यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई है। पेपर लीक होने का आरोप पूरी तरह निराधार है।

स्याना में विधायक देवेंद्र सिंह लोधी को हां ज्ञापन सौंपते अभ्यर्थी।