अवैध कब्जा को लेकर इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है पीड़ित

नजीबाबाद : मंडावली थाना क्षेत्र के गांव श्यामिवाला निवासी वसीम ने बताया कि उसने एक वर्ष पूर्व गांव निवासी तालिब के पिता एज़ाज से 9 लाख रुपये में मकान खरीदा था।

अवैध कब्जा को लेकर इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है पीड़ित

नजीबाबाद : मंडावली थाना क्षेत्र के गांव श्यामिवाला निवासी वसीम ने बताया कि उसने एक वर्ष पूर्व गांव निवासी तालिब के पिता एज़ाज से 9 लाख रुपये में मकान खरीदा था।

तालिब के पिता ने मकान बेचकर अपना सामान वही छोड़ दिया और कुछ दिनों में सामान उठाने का बहाना बना लिया। पीड़ित ने आरोप है कि इस बीच अपने घरेलू कामकाज में व्यस्त हुए वसीम की लापरवाही का फायदा उठाकर तालिब ने अपने कुछ परिवार

वालों के साथ मिलकर घर में घुसकर तोड़फोड़ की और फिर से उस पर अपना कब्जा जमा लिया। इतना ही नहीं घर में घुस कर तोड़फोड़ करते हुए पूरी घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

।पीड़ित वसीम के अनुसार उसने 9 लाख में इस संपत्ति का बैनामा कराया था। जिसके पुख्ता प्रमाण वसीम के पास मौजूद हैं। अपनी संपत्ति से कब्जा हटाने की मांग को लेकर वसीम अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है एक और

जहां योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है

वहीं दूसरी ओर कुछ माफिया अभी भी अपने पैर पसार रहे हैं फिलहाल वसीम इस मामले में इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है।