किरतपुर में निकाला गया ईद उल मिलादउलनबी का जुलूस
किरतपुर : नगर में ईद उल मिलादउलनबी का जुलूस पूरे जोशो खरोश के साथ निकाला गया नगर किरतपुर में हर वर्ष की भांतिइस वर्ष भी ईद उल मिलादउलनबी का जुलूस भारी वर्षा के बीच धूमधाम से निकाला गया
किरतपुर : नगर में ईद उल मिलादउलनबी का जुलूस पूरे जोशो खरोश के साथ निकाला गया नगर किरतपुर में हर वर्ष की भांतिइस वर्ष भी ईद उल मिलादउलनबी का जुलूस भारी वर्षा के बीच धूमधाम से निकाला गया
मोहल्ला हलवाईयान के मदरसे में मुस्लिम समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए जहां पर हाफिज आशकार ने कुराने पाक की तिलावत की और मुफ्ती चांद की तकरीर के बाद जुलूस का शुभारंभ उद्योगपति साकिर रजा द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन का चुनाव लड़ने के संभावित प्रत्याशी मोबिन अंसारी इरशाद हेलीकॉप्टर मुशीर लीलू व।सदर इरफान अंसारी व नगर के पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
जुलूस में ईरशाद कंबोज सभासद वह कमेटी की ओर से हलवा केले सेब आदि फलों का वितरण किया गया जुलूस में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के साथ साथ सभी समाज के लोग शामिल हुए
और जुलूस अमन शांति के साथ दादा गुलाम मोहिउद्दीन की दरगाह पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष मनोज कुमार व कस्बा इंचार्ज मुकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे
। जुलूस का नेतृत्व वक्कार कादरी मुफ्ती चांद नूरी हाफिज अशफाक हाफिज अफसान वसीम अत्तारी अब्दुल माजिद अब्दुल वारिस मुनतेजर अत्तारी बिलाल
अत्तारी एडवोकेट अजीम अहमद मोहम्मद अरमान वारिस कादरी इमरान हुसैन अरमान लाला अरशद चौधरी सभासद हसन अली चौधरी एडवोकेट ने जुलूस का नेतृत्व किया।
आयोजनकर्ता वक्कार कादरी वसीम अहमद अत्तारी वारिस कादरी ने सभी अतिथियों व प्रशासन के सहयोग का दिल से शुक्रिया अदा किया।