किसान नेताओं की रिहाई के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने किया किसान नेताओ का स्वागत व सम्मान
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 10% प्लॉट, 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के अंतर्गत जिला जेल में बन्द हुए
किसान नेताओं की रिहाई के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने किया किसान नेताओ का स्वागत व सम्मान
आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 10% प्लॉट, 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के अंतर्गत जिला जेल में बन्द हुए सैकड़ों किसानों की रिहाई के बाद शेष रहे दो किसान नेताओं और एक मजदूर नेता में से कल रात्रि को किसान नेता सुनील फौजी को रिहा करने के बाद आज किसान नेता रूपेश वर्मा को भी रिहा किया गया। कागजी कार्यवाही में कुछ कमी शेष होने के कारण श्रमिक नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा भी जल्द रिहा होंगे। मांगें पूरी होने तक आन्दोलन जारी रखने का संकल्प भी दोहराया गया।
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर पुराने कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को एक समान नीति के तहत 10% प्लॉट एवं 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा दिए जाने और देश में 1जनवरी 2014 से नया भूमि अधिग्रहण कानून लागू होने के बाद जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट दिए जाने और सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार दिए जाने के साथ ही आबादियों का निस्तारण किए जाने की मांग को लेकर जारी किसान आन्दोलन में जिला प्रशाशन द्वारा झूठे केस लगाकर जेल भेजे गए सभी किसानों की अलग अलग तारीखों में हो रही रिहाई के क्रम में सभी किसान जेल से रिहा हो गए हैं।
जेल में शेष रह गए किसानों में से कल रात्रि में किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट की रिहाई के साथ ही 1 जनवरी 2025 को किसान नेता डॉक्टर रूपेश वर्मा को भी रिहा कर दिया गया और उनके साथ ही किसान आन्दोलन में पूरा साथ देने वाले वरिष्ठ मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा कागजों में कुछ कमी के कारण आज रिहा नहीं हो सके, उन्हें भी जल्द रिहा किया जाएगा। जेल से रिहा होने के बाद: किसान नेताओं का किसानों द्वारा स्वागत किया जा रहा है।
किसानों ने मांगे पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया है। कल रिहा हुए किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट का जिला जेल पर स्वागत किए जाने के बाद आज पहले उनके निवास पर पहुंचकर संयोजक किसान मोर्चा के घटक संगठनों के वरिष्ठ किसान नेताओं ने भी स्वागत किया तत्पश्चात ग्रेटर नोएडा से प्रभावित ग्राम बोड़ाकी और पल्ला में किसानों द्वारा स्वागत और जनजागरण सभा का आयोजन किया गया और इसी प्रकार अंसल बिल्डर से प्रभावित ग्राम रामगढ़, दतावली और भोगपुर आदि गांवों के अलावा अंसल बिल्डर क्षेत्र में बील-रामगढ़ रोड पर भी स्वागत और रणनीतिक मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस दौरान कुछ संगठनों को छोड़कर संयुक्त किसान मोर्चा के अधिकतर किसान संगठनों और मोर्चा में पहले से साथ देते रहे और नए जुड़े संगठनों को मिलाकर दर्जनों संगठनों के पदाधिकारियों ने उक्त गांवों में पहुंचकर किसानों को आन्दोलन के बारे में जागरूक किया तथा भरोसा दिया कि यदि 7 जनवरी की वार्ता में शासन प्रशाशन ठोस कार्यवाही नहीं करता है
तो आन्दोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा। उधर आज जिला जेल से रिहा हुए डॉक्टर रूपेश वर्मा का भी जिला जेल पर किसानों द्वारा स्वागत किया गया।
इस मौके भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष पवन खटाना, मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, राजे प्रधान जी, बीकेयू महात्मा टिकैत के नेता अनिल तालान जी एवं बीकेयू कृषक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, बीकेयू संपूर्ण भारत के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष देवदत्त भाटी प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया, डॉक्टर रईस, रामपाल भाटी बीकेयू अजगर के अध्यक्ष हरवीर नागर, प्रवक्ता नरेश चपरगढ़, मीडिया प्रभारी नीरज नवादा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के नेता डॉक्टर
विकास प्रधान, बृजेश भाटी, कृष्ण भाटी और बीकेयू मंच के नेता सुरेंद्र प्रधान जी, मनमिंदर बी डी सी, किसान एकता महासंघ के नेता राकेश चौधरी, बीकेयू भानु के नेता राजकुमार नागर जय जवान जय किसान मोर्चा के संजय नेता जी, कुलदीप भाटी पल्ला, राजू नंबरदार, नरेंद्र भाटी, श्रीपाल प्रधानजी, धीरज भाटी, देवेंद्र भोगपुर आदि सहित skm के उक्त सभी संगठनों के अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।