मंगला आरती के साथ बंद हुए मां कामाख्या के पट
फिरोजाबाद। जसराना ने मां कामाख्या धाम में अंबुबाची महोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया। सुबह सात सौभाग्यशाली महिलाओं ने मैया का श्वेत वस्त्र पहनाए। मंगला आरती के बाद मां कामाख्या धाम के पट तीन दिन के लिए बंद हो गए। 25 जून की सुबह से मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा।
फिरोजाबाद। जसराना ने मां कामाख्या धाम में अंबुबाची महोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया। सुबह सात सौभाग्यशाली महिलाओं ने मैया का श्वेत वस्त्र पहनाए।
मंगला आरती के बाद मां कामाख्या धाम के पट तीन दिन के लिए बंद हो गए। 25 जून की सुबह से मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा।
गुरुवार सुबह चार बजे मैया के मंगला दर्शन के बाद पुजारियों ने वेदमंत्रों के साथ पहले आरती की। इसमें बाद महिलाओं ने मां का श्रृंगार उतारकर श्वेत वस्त्र पहनाए। इसके साथ ही गर्भगृह के पट तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए। अब श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर ही
भजन कीर्तन करेंगे। धाम के पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रह्मचारी ने बताया कि अब 25 जून को मंगला आरती और श्रृंगार के बाद सुबह छह बजे पट खोले जाएंगे। मान्यता है कि इन दिनों मां रजस्वला होती हैं। इसलिए श्रद्धालु बाहर ही भजन कीर्तन करेंगे। इसके बाद 25
जून की सुबह स्नान और श्रृंगार कराने के बाद पट खुलेंगे। मां को सफेद श्रृंगार में देख भक्तो की आंखे नम हो गई। गुुरुवार को ब्लाक
प्रमुख संध्या लोधी, टूंडला की शशि गौतम, लखनऊ की कोमल प्रधान, जसराना की कुसुम यादव, गाजियाबाद की सरिता यादव, बरेली की अंजली चौहान एवं जसराना की रजनी गुप्ता ने पट बंद किए।