ग्रेटर नोएडा पश्चिम के लिए प्रस्तावित मेट्रो की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी मिल गई है।

ग्रेटर नोएडा पश्चिम के लिए प्रस्तावित मेट्रो की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी मिल गई है। सांसद महेश शर्मा मंगलवार को यह जानकारी दी।

ग्रेटर नोएडा पश्चिम के लिए प्रस्तावित मेट्रो की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी मिल गई है।

ग्रेटर नोएडा पश्चिम के लिए प्रस्तावित मेट्रो की विस्तृत
परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी मिल गई है। सांसद महेश शर्मा मंगलवार को यह जानकारी दी।
गौतमबुद्ध नगर सीट से लोकसभा सदस्य शर्मा ने कहा,

‘‘ग्रेटर नोएडा पश्चिम के लिए मेट्रो परियोजना
के लंबित विषय पर मैंने पिछले साल 21 दिसंबर को केंद्रीय आवास एंव शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी से
दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर एक पत्र प्रेषित किया था।

उन्हें अवगत कराया कि इस क्षेत्र में लगभग तीन
लाख से ज्यादा लोग सोसाइटी और कॉलोनी में रहते हैं और यहां कोई जन परिवहन की व्यवस्था नहीं
है।

; उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस विषय पर नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) और दिल्ली
मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के साथ संयुक्त बैठक के बाद डीपीआर को मंजूरी दे दी है।