नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में किसानों के नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का दौरा
नजीबाबाद : किसानों के नेता राकेश टिकैत का दौरा रहा नजीबाबाद क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर ट्रैक्टर ट्रॉली रुकवा कर कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत का किया स्वागत।
![नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में किसानों के नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का दौरा](https://aajkamudda.com/uploads/images/2022/10/image_750x_635eb364b5020.jpg)
नजीबाबाद : किसानों के नेता राकेश टिकैत का दौरा रहा नजीबाबाद क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर ट्रैक्टर ट्रॉली रुकवा कर कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत का किया स्वागत।
नगर पंचायत सहारनपुर में पूर्व चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा साहनपुर आगमन पर किसानों मजदूरो की आवाज़ बाबा राकेश टिकैत
स्वागत किया गया ।तो वही नजीबाबाद के हर्षवाड़ा में किसान कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत का स्वागत किया
।उसके बाद काफिला राकेश टिकैत का नजीबाबाद क्षेत्र के इस्माइलपुर पहुंचा।और नजीबाबाद के इस्लामपुर में राकेश टिकैत ने किसानों को किया संबोधित।
प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा सरकार किसानों की ट्रैक्टर ट्राली बंद करने पर तुली है -
किसानों का बकाया शुगर मिल का भुगतान का सबसे बड़ा मुद्दा- बिजली के मीटर का मुद्दा अन्य कई मुद्दों को लेकर बात कही।