नोएडा दीवार हादसे में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुंदर यादव गिरफ्तार
नोएडा, 23 सितंबर । नोएडा के सेक्टर-21 में स्थित जलवायु विहार हाउसिंग सोसायटी की दीवार मंगलवार को गिर गई थी।
नोएडा, 23 सितंबर । नोएडा के सेक्टर-21 में स्थित जलवायु विहार हाउसिंग सोसायटी की
दीवार मंगलवार को गिर गई थी।
जिसमें 4 श्रमिकों की मौत हो गई। इस मामले में नोएडा पुलिस ने
अथॉरिटी के एक ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ठेकेदार के सहयोगी को उसी दिन
गिरफ्तार कर लिया गया था। कंपनी का मालिक फरार चल रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक
नोएडा पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इस
मामले में नोएडा पुलिस ने अथॉरिटी के उपमहाप्रबंधक से थाने में 8 घंटे पूछताछ की थी।
एक ठेकेदार पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया
नोएडा के सेक्टर-21 में जलवायु विहार हाउसिंग सोसायटी की दीवार की बराबर एक नाले का निर्माण
किया जा रहा है। नाले की खुदाई करने के लिए ठेकेदार जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर रहा था।
इसी दौरान हाउसिंग सोसायटी की करीब 25 साल पुरानी दीवार भरभरा कर गिर गई। इस दीवार के
नीचे दबने से 4 श्रमिकों की मौत हो गई।
एक गंभीर रूप से घायल हुआ। उसको इलाज के लिए
अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसी दिन नोएडा सेक्टर-20 थाना पुलिस ने ठेकेदार और उसके
सहयोगी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। ठेकेदार के सहयोगी गुल
मोहम्मद को उस दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में 2 दिन पहले नोएडा पुलिस
ने अथॉरिटी के उपमहाप्रबंधक को थाने बुलाकर 8 घंटे पूछताछ की थी। दरअसल, यह हादसा वर्क
सर्किल-2 में हुआ है। जिसके प्रभारी उपमहाप्रबंधक हैं। उसी दिन से मुख्य अभियुक्त सुंदर यादव
फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे आज गिरफ्तार कर लिया है।