बुलंदशहर पुलिस ने बिछड़े मासूम को परिजनों से मिलवाया
बुलंदशहर के गुलावठी में खेलते-खेलते अपने घर से रास्ता भटक कर हाईवे पर पहुंचे एक पांच वर्षीय बच्चे को जब गुलावठी पुलिस ने रोते-बिलखते देखा तो वो बच्चे को पुलिस कोतवाली ले आई।
बुलंदशहर पुलिस ने बिछड़े मासूम को परिजनों से मिलवाया
बुलंदशहर के गुलावठी में खेलते-खेलते अपने घर से रास्ता भटक कर हाईवे पर पहुंचे एक पांच वर्षीय बच्चे को जब गुलावठी पुलिस ने रोते-बिलखते देखा तो वो बच्चे को पुलिस कोतवाली ले आई। उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई करनी शुरू कर दी। इसके लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। आखिर कुछ ही देर बाद पुलिस को बच्चे के परिजनों का पता चल गया।
पुलिस द्वारा सूचना देने पर अभिभावक तुरंत ही थाने पहुंच गए। पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों का ध्यान रखने की भी नसीहत दी। बच्चा मिलने पर परिजनों ने गुलावठी कोतवाल सुनीता मलिक एवं उनकी पुलिस टीम की जमकर प्रशंसा की।इस सराहनीय कार्य में सब-इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, काँस्टेबल अरूण कुमार, एलसी मीनू आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। एसआई राजवीर सिंह के मुताबिक बच्चा गुलावठी में मैथोडिस्ट चर्च के पीछे स्थित कॉलोनी से रास्ता भटक गया था।
कोतवाल ने दी नसीहत, अभिभावक बच्चों का रखें ध्यान
पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि खेलते-खेलते ही बच्चे अपने घरों के आसपास से दूर निकल जाते हैं। काफी दूर जाने के बाद बच्चे अपने ही मोहल्ले और घर का रास्ता भूल जाते हैं। भटककर दूर-दराज के इलाकों में पहुंच जाते हैं।