राजधानी में बदला मौसम का मिजाज

राजधानी में अगले चार दिनों तक प्रदूषण से राहत बनी रहेगी। मंगलवार को दिल्ली में हुई हल्की बारिश और हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी देखने को मिली।

राजधानी में बदला मौसम का मिजाज

राजधानी में अगले चार दिनों तक प्रदूषण से राहत बनी रहेगी।
मंगलवार को दिल्ली में हुई हल्की बारिश और हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक में
कमी देखने को मिली।

बीते कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण मध्यम श्रेणी में ही बना हुआ है। सोमवार के
मुकाबले वायु गुणवत्ता में मंगलवार को हल्का सुधार देखने को मिला। सोमवार को जहां एक्यूआई 170
दर्ज किया गया था, मंगलवार को यह 159 अंकों पर रहा। दिल्ली में चार इलाके जहांगीर पुरी, आनंद
विहार, एनएसआईटी द्वारका और शादीपुर में हवा खराब श्रेणी में रही। इनमें सबसे ज्यादा प्रदूषित
जहांगीर पुरी रहा।

यहां एक्यूआई 237 दर्ज किया गया। वहीं, मंगलवार को सबसे साफ नजफगढ़ की हवा
रही। यहां एक्यूआई 102 दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, मंगलवार को हवा की रफ्तार 8 से 16
किलोमीटर प्रतिघंटा रही। अगले कुछ दिनों में हवा की रफ्तार 8 से 30 किलोमीटर तक रहेगी। इसके
चलते तेजी से प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कणों का बिखराव होगा और हवा साफ होगी। अगले चार दिनों
तक एक्यूआई मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में ही बना रहेगा।

वहीं, आगामी एक और दो मार्च को भी
बारिश की संभावना है। इससे भी प्रदूषण में कमी देखने को मिलेगी।