विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर ठगी

नोएडा, 11 नवंबर (जालसाजों ने अरब देश भेजने के नाम पर कई युवकों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। फिर आरोपी अपना ऑफिस बंद करके भाग गए।

विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर ठगी

नोएडा, 11 नवंबर (जालसाजों ने अरब देश भेजने के नाम पर कई युवकों से लाखों रुपये
ऐंठ लिए। फिर आरोपी अपना ऑफिस बंद करके भाग गए। इस संबंध में पीड़ितों ने सेक्टर-20 थाने


में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज हैं। गिरोह से जुड़े दो आरोपी
अभी जेल में बंद हैं। पुलिस को दी शिकायत में अकबर खान ने बताया कि सेक्टर-27 में कुछ लोगों


ने एक ऑफिस खोला था। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बेरोजगारों से संपर्क किया। आरोपियों

ने उनसे संपर्क करके सऊदी अरब, ईरान सहित विभिन्न खाड़ी देशों में नौकरी लगवाने के नाम पर
अपने जाल में फंसाया। पीड़ित का आरोप है कि दिनेश और विनय कुमार उर्फ सुधीर ने ईरान भेजने


के नाम पर उनसे लाखों रुपये ले लिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने उन्हें फर्जी दस्तावेज थमा दिए।
जब वह विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि आरोपियों द्वारा दिया गया एयर टिकट


और वीजा नकली है। ठगी करने के बाद आरोपी ऑफिस बंद करके भाग गए। इस तरह आरोपियों ने
कई लोगों को अपना शिकार बनाया। कुछ और लोगों ने पुलिस से शिकायत की है कि कंपनी के


लोगों ने अरब के विभिन्न देशों में भेजने के नाम पर उनसे लाखों की ठगी की है। पुलिस ने केस
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।