सड़कों पर फर्राटा भर रहे गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन
चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू होने के बाद ओवरलोड वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है। गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
स्याना में यातायात नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां प्रशासन और परिवहन विभाग सोया
चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू होने के बाद ओवरलोड वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है। गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रशासन और परिवहन विभाग की अनदेखी किसी दिन आमजन को भारी पड़ सकती है। सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड वाहनों से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विभागीय अधिकारी कार्यवाही का आश्वासन तो दे देते हैं। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। स्याना के स्टेट हाईवे से लेकर हापुड़ रोड पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन रहता है। ओवरलोड वाहनों के चलते आमजन की जिंदगी भी खतरे में नजर आ रही है।
चीनी मिलों में ओवरलोड वाहनों का प्रवेश है निषेध बोले अधिकारी
चीनी मिलों के अधिकारियों की माने तो मिलों के अंदर ओवरलोड वाहनों का प्रवेश निषेध है। इसके बावजूद आए दिन ओवरलोड वाहनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही किसी दिन आमजन पर भारी पड़ सकती है।
मखौल बनकर रह गए वाहन अधिनियम
वाहन अधिनियम मखौल बनकर रह गए हैं। अधिकारियों की माने तो कार्यवाही की जा रही है। लेकिन ओवरलोड वाहन प्रतिदिन सड़कों पर नजर आते हैं। ओवरलोड वाहनों के गुजरने के चलते आए दिन जाम की समस्या भी पैदा हो जाती है। क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों पर पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।
मामला संज्ञान में नहीं था होगी कार्रवाई: एसडीएम
एसडीएम गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया था। परिवहन विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही क्षेत्र में गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिए जा रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।