सूर्यदेव के प्रचंड ताप से बेहाल राहगीरों के लिए प्याऊ की मांग
वाराणसी, 19 मई (। भगवान सूर्य के प्रचंड ताप, उमस से राहगीर और मूक पशू-पक्षी भी बेहाल हैं। भीषण गर्मी के दौर में पेयजल की किल्लत को देखते हुए
वाराणसी, 19 मई भगवान सूर्य के प्रचंड ताप, उमस से राहगीर और मूक पशू-पक्षी भी
बेहाल हैं।
भीषण गर्मी के दौर में पेयजल की किल्लत को देखते हुए सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता
भी सड़क पर उतर राहगीरों में पानी की बोतल बांटने के साथ प्याऊ की समुचित व्यवस्था की मांग
जिला प्रशासन से करने लगे हैं।
शुक्रवार को सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मुकेश जायसवाल,
राजन सोनी, अनिल केसरी,
नंदू टोपी वाले, प्रदीप गुप्त के नेतृत्व में मैदागिन चौराहे पर आने-जाने
वाले राहगीरों के बीच प्यास बुझाने के लिए पानी का बोतल बांटा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अन्य
समर्थ सामाजिक संगठनों से भी अपील किया कि वह अपने ओर से जगह-जगह पर प्याऊ की
समुचित व्यवस्था कराएं।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से वाराणसी शहर काफी विकसित हो चुका है। यहां पर
नित्य प्रति दिन लाखों पर्यटक आते हैं। मगर बढ़ते तापमान के बीच उनको पेयजल के लिए काफी
दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी शहर का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। उसके
बावजूद जलकल विभाग द्वारा अभी तक कोई भी कारगर उपाय नहीं किया गया। पहले जगह-जगह
हैंड पंप और नल की टोटियां नजर आती थी। वह अब नदारद नजर आ रही हैं। लोग पानी के बिना
व्याकुल और बेचैन हैं।
ऐसे लोगों के लिए सामाजिक संगठन प्याऊ लगाकर राहत प्रदान करती हैं।
मगर वह भी अभी तक नगणय साबित हो रहा है।