दोस्त की पत्नी से एक तरफा प्यार में की दोस्त की हत्या
नई दिल्ली, 05 अगस्त । हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए सदर बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद आमिर और मोहम्मद रिजवान है। दोनों मृतक समीर के बचपन के दोस्त है।
नई दिल्ली, 05 अगस्त हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए सदर बाजार थाना पुलिस ने
गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद आमिर और मोहम्मद रिजवान है। दोनों मृतक
समीर के बचपन के दोस्त है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सदर बाजार थाना पुलिस को एक युवक का गला
रेतने की सूचना मिली। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फोन की मदद से मृतक की पहचान सुल्तानपुरी निवासी मो.समीर के रूप में हुई। सदर बाजार थाना
प्रभारी कन्हैयालाल यादव, इंस्पेक्टर डीवी सिंह ने आरोपियों की पहचान की। मुख्य आरोपी को वारदात के
कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अगले दिन पुलिस ने दूसरे आरोपी रिजवान को उत्तर-पूर्वी
दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान आमिर ने बताया कि हत्या की साजिश उसने रची।
उसने बताया कि समीर की पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। बाद में समीर ने दूसरी शादी की। वहीं
आमिर की पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया था। वह अपने मायके में रह रही थी। आमिर अपने दोस्त समीर
की पत्नी से एक तरफा प्यार करने लगा। उसको पाने के लिए उसने हत्या की साजिश की। आमिर ने
अपने दोस्त रिजवान को हत्या के लिए तैयार किया और वारदात को अंजाम दे दिया। जांच के दौरान
पुलिस को पता चला कि कुछ सालों पहले तक समीर अहाता किदारा एरिया में रहता था। अब वह
सुल्तानपुरी शिफ्ट हो गया था, लेकिन वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए अहाता किदारा, चमेलियान
रोड पर आता रहता था। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से जांच की गई।
दरअसल मुख्य आरोपी आमिर, समीर की पत्नी से एक तरफा प्यार करता था। आमिर को लगता था कि
समीर उनके बीच में रास्ते का कांटा बन रहा है। इसलिए उसने उसकी हत्या की साजिश रची। आमिर ने
अपने दोस्त रिजवान को समीर की हत्या के लिए राजी किया। हत्या के बाद आमिर ने रिजवान को
ठीक-ठाक रकम देने का वादा किया था। पुलिस ने मृतक की बाइक, गला रेतने के लिए इस्तेमाल की गई
शराब की टूटी हुई बोतल, तीन मोबाइल फोन, वारदात के समय पहने हुए कपड़े और अन्य सामान
बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने
हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है।