बलात्कार केस के झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ठगने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार_
नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा वांछित 1 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है नोएडा पुलिस द्वारा 209/ 223 धारा 384, 388, 389, के अंतर्गत एक वांछित अभियुक्ता सुफिया पुत्री रहीस निवासी हमदर्द नगर बरेली मस्जिद के पास जमालपुर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ को महिला थाना सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया है
नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा वांछित 1 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है नोएडा पुलिस द्वारा 209/ 223 धारा 384, 388, 389, के अंतर्गत एक वांछित अभियुक्ता सुफिया पुत्री
रहीस निवासी हमदर्द नगर बरेली मस्जिद के पास जमालपुर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ को महिला थाना सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया है
जो कि दिनांक 28/03/ 2023 से वंचित चल रही थी, अभियुक्ता द्वारा मुकदमा वादी को रेप केस के झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर धनराशि अर्जित करना, पूर्व में भी जनपद अलीगढ़ के कोतवाली नगर थाना फेस-2 जनपद गौतम बुध नगर में भी अपराध किया गया है
अभियुक्ता द्वारा व्यक्तियों के विरुद्ध झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने के नाम पर व्यक्तियों से धनराशि उगाने का कार्य करना था पुलिस ने महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर
अभियुक्ता के विरुद्ध विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्ता को न्यायिक हिरासत में भेजा